Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने व्यापारियों संग की बैठक, मांगे सुझाव

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने व्यापारियों संग की बैठक, मांगे सुझाव

रोहित कुमार, घाटमपुर। नगर पालिका परिषद सभागार में नगर पालिका द्वारा व्यापारियों की बैठक आहूत की गई। जिसमें नगर एवं व्यापारियों की समस्याओं को रखा गया एवं अधिशासी अधिकारी ने बिंदुवार तरीके से जवाब देते हुए सभी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन देते हुए व्यापारियों से निम्न समस्याओं पर सुझाव भी मांगे। साथ ही शीघ्र पॉलिथीन अभियान एवं नालों के ऊपर कब्जे हटाने हेतु अतिक्रमण अभियान एवं नगर को किस प्रकार से साफ एवं स्वच्छ रखा जा सके ऐसे तमाम विषयों पर चर्चा की गई। व्यापार मंडल घाटमपुर के मीडिया प्रभारी ने कहां की पॉलिथीन बंद है हमारा व्यापार मंडल एवं सभी व्यापारी पर्यावरण को सर्वोपरि मानते हुए इसका समर्थन करता है । परंतु पलिका यह बताएं कि इसका विकल्प क्या है। किराना एवं फुटकर छोटा व्यापारी खुले सामान को कैसे क्रय और विक्रय करेगा एवं पॉलिथीन अभियान में किस प्रकार पारदर्शिता बरती जाए। सर्वसामान्य पर कार्रवाई की जाए एवं रेहड़ी पटरी ठेली ठेली या वाले छोटे दुकानदारों पर राहत बरतते हुए नगर पालिका एवं कर्मचारियों द्वारा पन्नी के नाम पर किसी भी तरह के उत्पीड़न न किया जाए एवं नगर के मुख्य चौराहे से चारों मुख्य मार्गों पर डग्गामार अवैध वाहनों की धमाचौकड़ी को बंद किया जाए। जिसके चलते यातायात बंधित होता है एवं व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित होता है ।परंतु इन पर शासन प्रशासन की नजर नहीं पड़ती। महामंत्री प्रदीप मिश्रा ने सुझाव दिया व्यापारी के बजाय अगर ग्राहक पर कार्यवाही कर पन्नी का चालान काटा जाए, काफी हद तक सफलता मिल सकती है और लोग घर से झोला लेकर निकलने की ओर बढ़ेंगे। आदर्श पंडित संगठन मंत्री द्वारा नगर की सभी मुख्य मार्गों पर नगर पालिका द्वारा पेशाब घर का निर्माण कराने की मांग की गईण्। जिससे व्यापारी वर्ग एवं आम जनमानस को काफी राहत की बात कही गयी।