रोहित कुमार, घाटमपुर। तहसील क्षेत्र के तीनों खंड विकास कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती गरीब कल्याण दिवस एवं कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के उपलक्ष्य में विकास खंड स्तरीय खरीद गोष्टी किसान कल्याण एवं कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया। जहां पर कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों की कृषि संबंधी समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया एवं कृषि संबंधी जानकारी आए हुए किसानों को उपलब्ध कराई। तीनों ही खंड विकास कार्यालय में हुए कार्यक्रम में भाजपा विधायक उपेंद्र नाथ पासवान ने शिरकत की।पतारा एवं घाटमपुर खंड विकास कार्यालय में हुए कार्यक्रम में उप जिला अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने भी सहभागिता की. जहां विधायक द्वारा सरकार की साढे 4 साल की उपलब्धियां बताई गई। वही इस मौके पर ग्रामीण अंचलों से सैकड़ों की संख्या में किसान मेले का लाभ उठाते नजर आए। कार्यक्रम में उप जिला अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, डीपीआरओ कमल किशोर, वरिष्ठ भाजपा नेता राम कुमार द्विवेदी, वेदवृत सचान, सर्वेश यादव, रणविजय सिंह, अमोल सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, घाटमपुर ब्लॉक प्रमुख इंद्रजीत सिंह, भीतरगांव ब्लॉक अशोक सचान, पतारा ब्लाक प्रमुख पति राजेश सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।