Saturday, April 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मामूली विवाद में महिला पर पड़ोसी ने धारदार हथियार से किया हमला

मामूली विवाद में महिला पर पड़ोसी ने धारदार हथियार से किया हमला

ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।कोतवाली क्षेत्र के कोटिया चित्रा गांव में दबंगों ने एक बुजुर्ग महिला को फावड़े से मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया।वहीं मामले में पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।गुरुवार की शाम गांव निवासी बाबूलाल के दरवाजे बनी पक्की सीढ़ी को पड़ोसी लोगों द्वारा तोड़ा जा रहा था।जब उनकी पत्नी फूलकली ने इसका विरोध किया तो दबंग युवक ने उनके ऊपर फावड़े से हमला कर दिया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सीएचसी लाया गया।सीएचसी अधीक्षक डॉ.एम.के. शर्मा ने बताया कि मारपीट में घायल बुजुर्ग महिला आई थी।जिसका इलाज किया गया है।कोतवाली प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में रामअभिलाष व राजेश पाल पर केस दर्ज किया गया है।आरोपियों की तलाश की जा रही है।