मायके से पत्नी तो पति ने खा लिया जहरीला पदार्थ
JAN SAAMNA DESK 2
1st October 2021
ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के हटवा गांव में पत्नी के वियोग में युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।परिजनों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। गांव निवासी गजाधर के पुत्र तेज बहादुर ने तीन माह पूर्व उसरैना गांव निवासी युवती से प्रेम विवाह किया था।जिसके बाद युवक की पत्नी ससुराल में रह रही थी।चार दिन पूर्व युवक काम की तलाश में घर से बाहर चला गया।इसी दौरान उसके ससुराली जन आये और उसकी पत्नी को लेकर चले गए।युवक को जानकारी हुई तो उसने पत्नी को फोन कर घर बुलाया।लेकिन उसके ससुराली जनों ने बेटी को भेजने से मना कर दिया। इसी अवसाद में युवक ने शुक्रवार की दोपहर घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी हालत बिगड़ गई परिजनों की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ.एम.के.शर्मा ने बताया कि जहरीला पदार्थ खाने के बाद युवक को सीएचसी लाया गया था, जिसका इलाज किया गया है।