भंडारे साथ यात्रा का होगा समापन, हजारो भक्त रहेंगे मौजूद
इटावा। राष्ट्रीय जय मां काली सेना की 101 किलोमीटर परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ सैफई के पास जरियानीम खेड़ा आश्रम से शुरू होगी।
यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय जय मां काली सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिल गुरु महाराज ने बताया कि इस यात्रा में देश भर से तमाम अनुवाई माता काली के भक्त संगठन के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में साधु संत मौजूद रहेंगे यात्रा 3 अक्टूबर दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे शुरू होगी। मां काली परिक्रमा यात्रा को सफल बनाने पर संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनीष यादव ने बताया कि 101 किलोमीटर की यह यात्रा माँ काली मंदिर जरिया नीमखेड़ा से शुरू होकर कटरा समान, नगर किशनी, कुसमरा, एलाऊ, जागीर, भांवत पुल, पतारा, होकर मां काली मंदिर जरिया नीमखेड़ा पर भंडारे के साथ समाप्त होगी। सभी साथी माता रानी के भक्त गण प्रातः 8 बजे जरियानीम खेड़ा बजे पहुंचने का कष्ट करें।
इस मौके पर टीपी मामा, केबी अग्रवाल, डॉ अनिल शर्मा, सुनील यादव एडवोकेट, अखिलेश लोहिया, दिनेश यादव, मनीष यादव, सनी यादव, शशि यादव, जया शर्मा, मधु यादव, सोनी यादव, यति यादव, आराधना गुप्ता, प्रदेश सचिव राहुल यादव, मेजर सुखबीर सिंह फौजी, जिला महामंत्री राहुल अग्निहोत्री, नितेश यादव, विजय अग्निहोत्री, जनवेद यादव, होरीलाल शाक्य, अंकित यादव, विनय यादव, प्रांशु यादव, मुकेश, सुनील कुमार, बीटू यादव, मौजूद रहे।