Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर नगर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आर0पी0 सिंह ने आज राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा निर्देशानुसार आज इस आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने इस आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर एवं मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उपस्थित न्यायायिक अधिकारियों एवं समन्वय समिति के सदस्यगण तथा अधिवक्तागणों को संबोधित करते हुये कहा कि लीगल ऐड सर्विस को गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक तथा समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

https://youtu.be/sZuFrMi2VYg

उन्होंने कहा कि जैसा कि हम लोगों को निर्देश मिला है उसके क्रम में हमारा यह प्रयास रहेगा कि जनपद कानपुर के प्रत्येक गांव व दूरदराज क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति तक न्याय व्यवस्था पहुंच सके, इसके लिए 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर, 2021 तक यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें बार एशोसियन तथा सभी अधिवक्ताओं का सहयोग लेंगे एवं एनजीओ का सहयोग लेंगे तथा और भी माध्यमों के द्वारा जिस स्तर से जहां से हमें सहयोग मिल सकता है उसको लेकर, हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को हम जानकारी दे सकें कि उसको किसी निर्धनता के कारण या किसी अन्य सामाजिक कारणों से आर्थिक पिछड़ेपन के कारण व अन्य किसी भी कारण से न्याय पाने व विधिक सहायता से वंचित नहीं रहने दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रत्येक व्यक्ति के साथ है। उन्होंने कहा कि हमारे पास अच्छे अधिवक्ता है, किसी भी गरीब व्यक्ति के मांगने पर हम उसको निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करायेंगे। इसके अतिरिक्त कानूनी जानकारी के लिए समय-समय पर विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन भी गांव-गांव में करेंगे। उन्होंनें आज गांधी जयंती के अवसर पर सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुये आशा व्यक्त की कि आप सभी के सहयोग से अमृत महोत्सव का कार्यक्रम सफल होगा।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, प्रथम कान्त, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रद्धा त्रिपाठी, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज CD, कानपुर नगर तथा अन्य न्यायायिक अधिकारीगण व बार एसोशिएसन एवं द लायर्स एसोशिएसन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।