Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नन्हें मुन्हें बच्चों ने अपने पैसों से 101 पौधों का रोपण करके उनका जन्मोत्सव मनाया

नन्हें मुन्हें बच्चों ने अपने पैसों से 101 पौधों का रोपण करके उनका जन्मोत्सव मनाया

2017.05.24 05 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। बढती ग्लोबल वार्मिंग से बसुन्धरा को बचाने के लिए सामाज को आइना दिखाते हुए नन्हें मुन्हें बच्चों ने अपने पैसों से 101 पौधों का रोपण करके उनका जन्मोत्सव मनाया। जिसमें नन्हें मुन्हें बच्चों ने मुख्य अतिथि के रूप में उप प्रभागीय वनाधिकारी मुकेश शर्मा को बुलाकर केक काटवाया। मैथा ब्लाक के टिकरी गाँव में आयोजित 101 पौधों के जन्मोत्सव कार्यक्रम में पर्यावरण मित्र नवीन कुमार दीक्षित ने बताया कि एक पेड़ अपने जीवन काल में 50 लाख रुपए की आक्सीजन देता है। पालीथींन व कूड़ा जलाने से बसुन्धरा लगातार गर्म हो रही है केवल पेड़ लगाकर ही ग्लोबल वार्मिंग पर विजय पाई जा सकती है विशिष्ट अतिथि राधा जी ने कहा कि माँ सीता जी का जीवन पंचवटी में भगवान कृष्ण का जीवन कदम्ब के पेड़ो पर गुजरा पेड़ो से अर्थ व पुण्य मिलता है। बच्चे शिवम् ने श्लोग सुनाए। अमृत बाँटते करके विष पान, वृक्ष स्वयं शंकर भगवान घटता जंगल देता श्राप, क्यों करते हो ऐसा पाप मुख्य अतिथि उप प्रभागीय वनाधिकारी मुकेश शर्मा ने कहा कि टिकरी गाँव के बच्चों ने बृहद वृक्षारोपण करके समाज को ऑक्सीजन समृद्ध बनाने का एक बेहद सराहनीय कार्य करके जो समाज को आइना दिखाया है वह अविस्मरणींय है उन्होंने वृक्षारोपण करने बाले बच्चों की टीम लीडर शिखा सिंह व उसकी टीम में शामिल अमन सिंह, शोभा, कोमल, युवराज, राघव, शिवा, जय शिवेन्द्र, सौरभ, अनुज, रबी, शौर्य बर्धन को माल्यार्पण करके सम्मानित किया साथ ही कहा कि इन बच्चों को वन विभाग के कार्यक्रम में बुलाकर सम्मानित किया जाएगा और 80 पेड़ देने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रमाशँकर ने किया कार्यक्रम में सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज की टीम में हरी पाण्डेय, करिश्मा, शान्या, अर्चना व विजय लक्ष्मी, मायादेवी, राम चन्द्र सिंह, राम नरेश त्रिपाठी, गंगाराम राज कुमार, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।