Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » केस्को ठेकेदार की दबंगई किसानों की जमीनों पर लगा रहा जबरन पोल

केस्को ठेकेदार की दबंगई किसानों की जमीनों पर लगा रहा जबरन पोल

2017.05.25 01 ravijansaamnaकानपुर, अर्पण कश्यप। थाना बिधनू के अंतर्गत सेन पूरब पारा के रहने वाले सुभाष सिंह, राजेश व अन्य किसानों के खेतों में ठेकेदार जबरन हाईटेशंन लाईन के पोल लगा रहा है। जिसका विरोध करने पर ठेकेदार ने साथ में क्षेत्रीय चैकी ईंचार्ज ने किसानों को लाठी लेकर खदेड़ा जिससे दो महिलाये समेत कई बच्चे गिरकर चुटहिल हुये है वही पूछताछ में लोगों ने बताया कि गॉव के ही रहने वाले विनय माधव खन्ना जिनकी घाटमपुर में माधव बाग के नाम से बहुत पुरानी व मशहूर बाजार भी लगती है के खेत में पोल लगना तय हुआ था जिसका अधिकारियों ने जांच कर काम भी शुरू कर दिया था। जिसको माधव खन्ना ने अधिकारियों व ठेकेदार को पैसा देकर पोल स्थान्तरण कर सुभाष सहित अन्य किसानों के खेतों में लगवाने का काम रातो रात शुरू करवा दिया जिसकी जानकारी जब किसानों को हुयी तो रात में ही सभी किसान मौके पर पहुंचे तो ठेकेदार ने सेन चैकी ईंचार्ज विक्रम सिंह को बुलवा कर लाठी चलवा दी जहां भगदड़ में दो महिलाये समेत कई बच्चे चुटहिल हो गये व फर्जी मुकदमों में फसाने की धमकी देकर भगा दिया जिससे आहत होकर राजेश नाम के किसान ने तेल डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया जहॉ लोगों ने माचिस छीन बड़ी घटना होने से रोक लिया वही दूसरे दिन किसानों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौपा पर उनकी दबंगई के आगे सभी प्रयास विफल रहे जिससे आहत होकर किसान परिवार समेत गत मंगलवार को भारतीय लोकतंत्र पार्टी के नेता राजकुमार तिवारी सहित घटना स्थल पर बैठ कर मोदी सरकार व प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे लगाकर धरने पर बैठे व कार्यवाही न होने पर अनशन करने की भी बात कही।