Wednesday, April 2, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने किया हत्या का खुलासा,  दो अभियुक्त आलाकत्ल सहित गिरफ्तार

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा,  दो अभियुक्त आलाकत्ल सहित गिरफ्तार

हमीरपुर।  पुलिस लाइन मीटिंग हाल में अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 12 अक्टूबर को पिपरौंदा रोड मौदहा के पास खेतों में मोहम्मद यूसुफ पुत्र हलीम निवासी नई बस्ती उपरोस थाना मौदहा का शव मिला था। उपरोक्त हत्या की घटना के जल्द से जल्द खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा प्रभारी निरीक्षक मौदहा को निर्देश दिए गए थे। जिसके फलस्वरूप विवेचना उपरांत 2 व्यक्तियों के नाम प्रकाश मे आए। जिनको आज समय करीब 6ः10 बजे स्थान राठ तिराहा बसवारी रोड पर अभियुक्तगण सरफराज कुरैशी पुत्र स्व. सलीम कुरैशी निवासी बड़ा कसौड़ा हाल पता काशीराम कालोनी छिमौली रोड कस्बा व थाना मौदहा व फैजान अहमद पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी कांशीराम कांलोनी छिमौली रोड कस्बा व थाना मौदहा जो भागने के फिराक से राठ तिराहा बसवारी रोड पर साधन का इंतजार कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम राठ तिराहा पहुंचकर बसवारी रोड पर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूंछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि मोहम्मद यूसूफ ने सरफराज को 11 हजार 500 रुपये दिए थे। यूसुफ सरफराज कुरैशी से बार-बार पैसा मांगा रहा था, पैसा चुकता न करना पडे इसलिए सरफराज ने यूसुफ को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई। जिसके लिए सरफराज कुरैशी ने अपने मित्र फैजान अहमद के साथ मिलकर 10 अक्टूबर को समय करीब 8 बजे रात्रि मलीकुआं चौराहे से मोहम्मद यूसूफ को गाडी में बैठाकर ले गया और कहा की पिपरौंदा मोड के पास पैसा देंगे और पिपरौंदा रोड के पास ले गये। वही पर लेकर जाकर एकांत व रात्रि देखकर चकरोड पर चापड से गले व पेट में मारकर इन दोनो ने मोहम्मद यूसूफ की हत्या की। उपरोक्त पकड़े गये अभियुक्तो द्वारा अपना जुर्म कबूल करते हुये घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व एक अदद चापड साजन तालाब के पास मोटर साइकिल रंग लाल बरामद कराया तथा बबूल की झाड़ी में इन दोनो ने हत्या करने में प्रयुक्त चापड भी बरामद कराया। जिसमें खून का धब्बा लगा है। उपरोक्त के विरुद्ध मुअसं. 319/2021 धारा 302/201 भादसं. मे पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पटेल, कांस्टेबल मनीष पाल, गौरव भदौरिया, कांस्टेबल चालक प्रभात कुमार दुबे शामिल रहे।