हाथरस। आवकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, संयुक्त आवकारी आयुक्त आगरा जोन, उप आवकारी आयुक्त अलीगढ़ प्रभार के निदेर्शन में जनपद में चलाए जा रहे विशेष प्रवतर्न अभियान आपरेशन प्रहार के अंतगर्त जिला आवकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में ग्राम मोहबतपुरा थाना हाथरस जंक्शन व ग्राम ग्वारऊ खुदरा में दबिश व चेकिंग की गई।
गांव मोहबतपुरा के ग्राम प्रधान राजकुमार से सम्पकर् कर ग्राम में चैपाल लगाई गई। ग्राम वासियों को अवैध मदिरा के अड्डों से शराब पीने से होने वाली जनहानि की जानकरी दी गई। ग्राम ग्वारऊ खुदर् के ग्राम प्रधान नौबत सिंह से सम्पकर् कर ग्राम में चैपाल लगाई गई। वहां भी ग्रामवासियों को अवैध मदिरा के अड्डों से होने वाली जनहानि के बारे में बताया गया व जागरूक किया गया। ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि ग्राम में कहीं भी अवैध मदिरा की बिक्री नहीं होती है। भविष्य में यदि कहीं भी अवैध मदिरा की बिक्री होती है तो ग्रामवासी तत्काल आवकारी विभाग व पुलिस विभाग को सूचना देंगे। जलेसर रोड पर स्थित ढाबों की तलाशी ली गई, लेकिन अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई। महौ स्थित देशी शराब दुकान का निरीक्षण किया गया। नियमानुसार संचालित होते पाई गयी। टीम का नेतृत्व क्षेत्रीय आवकारी निरीक्षक रमेश राम आयर् ने किया। जनपद के अवैध मदिरा से पूणर् मुक्त होने तक यह चेकिंग अभियान अनवरत जारी रहेगा।