Wednesday, April 2, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  3 की बुखार से मौत

 3 की बुखार से मौत

हाथरस। जनपद भर में फैला वायरल बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और वायरल बुखार आए दिन लोगों को अपनी चपेट में लेकर उन्हें काल के गाल में पहुंचा रहा है तथा शहर से सटे गांव ढकपुरा में दो महिलाओं तथा सासनी में एक महिला को बुखार ने निगल लिया तथा उक्त तीनों महिलाओं की मृत्यु पर सपा नेता मुहर सिंह ने उनके आवासों पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की गई।
समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष व पूर्ण प्रत्याशी लोकसभा मुहर सिंह ने हाथरस ब्लक के गांव ढकपुरा में  रामवती पत्नी बुद्धसैन व  रीना देवी पत्नी हरीश कुमार के डेंगू बुखार से देहावसान पर शोक संवेदना व्यक्त की तथा ब्लक सासनी के गांव गदाखेड़ा में  कमला देवी पत्नी पप्पू लाला के डेंगू बुखार से देहावसान पर शोक संवेदना व्यक्त की। ढकपुरा में लोगों ने बताया कि डेंगू से गांव में हर परिवार प्रभावित है। लोगों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर सरकार की ओर से चिकित्सा की कोई सुविधा नहीं मिल रही है। लोग चिकित्सा व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में परेशान हैं। लोगों ने बताया कि घरों में फगिंग नहीं हो रही है जो कि अत्यंत आवश्यक है।