हाथरस। व्यापारियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। आढतिया एसोसिएशन की अति आवश्यक बैठक मण्डी समिति स्थित मंदिर हनुमान जी महाराज पर हुई। जिसमें फर्म पुनीत कुमार नवनीत कुमार के संचालक नवनीत वार्ष्णेय से कल प्रातः घर से निकलते ही लूट हो गई जिससे व्यापारियों में आक्रोश और भय का माहौल पैदा हो गया है। व्यापारियों ने मंडी परिसर मे पुलिस की गश्त और सुरक्षा को लेकर अपने अपने विचार रखें। बैठक में इंस्पेक्टर हाथरस गेट व मंडी चैकी प्रभारी दोनों ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि हम इस लूट का पदार्फाश जल्द से जल्द कर व्यापारियों को पूणर् सुरक्षा का भरोसा दिलाते हैं और समय-समय पर मंडी, बैंक आदि जगहों पर अपना गश्त बढाकर किसी भी गुंडा तत्व के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। वहीं व्यापारियों ने एक सुर में लूटकांड का पदार्फाश और मंडी परिसर में सुरक्षा की मांग रखी कि अगर इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। बैठक में पीड़ित व्यापारी के साथ मुकेश बंसल, प्रवीन वाष्णेर्य, भीकम्बर सिंह, पुनीत वार्ष्णेय , पवन कुमार, प्रहलाद खंडेलवाल, अरुण अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, नरेंद्र बंसल, अमितशर्मा, विनोद शर्मा, अमन बंसल आदि व्यापारी उपस्थित थे।