कानपुर देहात।प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास उ0प्र0 के निर्देशांे के द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेस 3 के अंतर्गत मेगा इवेंट नायिका (बालिकाओं तथा महिलाओं द्वारा संकेतिक भूमिका निर्वहन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें निम्नलिखित बालिकाओं ने प्रतिभाग किया अजरा खान जिलाधिकारी, अविका शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी, प्राची दीक्षित पुलिस अधीक्षक, नाजिया जिला प्रोबेशन अधिकारी, निशा सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अग्रिमा पांडेय अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सौम्या महा कुंड जिला विद्यालय निरीक्षक, शिवानी पाल अपर पुलिस अधीक्षक आदि सभी बालिकाओं ने अपने-अपने सांस्कृतिक पद कार्य करते हुए एक दिन विभाग के कार्यों का संपादन किया तथा जिलाधिकारी पद पर अजरा खान द्वारा जन सुनवाई करते हुए लोगों की समस्याएं सुनी। इसके उपरांत जिला अस्पताल एवं रनिया के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया तथा साफ-सफाई को लेकर जिला अस्पताल की सराहना की साथ ही मरीजों के साथ आए हुए व्यक्तियों को मास्क न लगाने को लेकर फटकार भी लगाई तथा जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों को निर्देशित किया कि एक व्यक्ति से ज्यादा मरीज के पास कोई न रुके, इससे कोरोना वायरस से बचाओ के लिए कार्य किया जा सकता तथा उन्होंने इमरजेन्सी वार्ड, वैक्सीनेशन सेन्टर, जांच केन्द्र, जनरल वार्ड, जन औषधि केन्द्र, ओपीडी आदि का निरीक्षण किया तथा दिशा निर्देश दिये। वहीं उन्होंने सीविलियन उच्च प्राथमिक रनियां का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान विद्यालय के कक्ष में कूढ़ा डेस्कबीन में रखा पाया गया जिस पर नाराजगी जतायी तथा कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये, वहीं उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा कहा कि बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहे तथा बच्चे व शिक्षक विद्यालय समय से आये। वहीं मुख्य विकास अधिकारी अविका शुक्ला ने विकास भवन कार्यालय में बैठक कर जनसमस्यायें सुनी व विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। निरीक्षण के दौरान अकबरपुर तहसीलदार संजय कुशवाहा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, बाल संरक्षण अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ओझा, अर्पित वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।