कानपुर देहात। प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय, कानपुर नगर में 26 एवं 27 अक्टूबर 2021 को मण्डल स्तर का वृहद्ध रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। मेले का आयोजन सेवायोजन कार्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में होगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अंजलि शर्मा ने बताया कि मेले में कई प्रतिष्ठित कंपनियॉ प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवकों के लिए यह रोजगार पाने का सुनहरा मौका है। इसके लिए उन्हें सबसे पहले सेवायोजन विभाग के वेबसाइड परwww.sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण कराना होगा जोकि एक सरल प्रक्रिया है पंजीयन स्वयं किसी भी नजदीकी जन-सेवा केन्द्र पर जाकर कराया जा सकता है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए यह प्रथम चरण है। बेरोजगार युवक/युवतियॉ मेले में प्रतिभाग कर इस शुभ अवसर का लाभ उठायें एवं अपने कैरियर को दिशा दे। स्थानीय कंपनियां भी अधिक से अधिक सेवायोजन के वेबसाइड पर नियोजकता के तौर पर पंजीकरण करा के मेले में प्रतिभाग करने के अवसर का लाभ उठायें। मेले में कंपनियों को चयन के लिए अच्छी संख्या में उम्मीदवार उपलब्ध होगे। मण्डलीय स्तर पर आयोजित होने वाला यह रोजगार मेला अभ्यर्थियों एवं कंपनियों दोनो के लिए एक अच्छा एवं महत्वपूर्ण अवसर है।