महाराजगंज/ रायबरेली.पवन कुमार गुप्ता । मिशन शक्ति के तहत राजकीय बालिका इंटर कालेज की दो मेधावी छात्राओ को एक दिन के लिए एसडीएम एवं तहसीलदार पद की जिम्मेदारी दी गयी।दोनो ही मेधावियों ने कुशलता पूर्वक अपने-अपने पदो का निर्वहन किया। बताते चले कि प्रदेश के मुख्यमन्त्री की पहल पर मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार को कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कालेज में अध्यनरत कक्षा 12 को होनहार छात्रा सुहानी शर्मा को उपजिलाधिकारी सविता यादव द्वारा एक दिन के लिए एसडीएम पद एवं ग्यारह की छात्रा अनीता पाल को तहसीलदार अनिल पाठक द्वारा तहसीलदार पद की जिम्मेदारी प्रदान को गयी। इस दौरान दोनो ही प्रतिभाशाली छात्राओं के द्वारा जनता दरबार की शिकायतों को समझ नियमानुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश मातहतो को दिए गए।मौके पर उपजिलाधिकारी सविता यादव ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं एवं महिलाओ को मजबूत करना हैं।इस दौरान राजस्व निरीक्षक श्रीकांत पांडे, लेखपाल विपिन मौर्य,शिवकंठ गुप्ता,अंजनी बाजपेई (पेशकार) सहित अन्य राजस्व कर्मी मौजूद रहे।