महाराजगंज.रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के पूरे सुखई तिराहे पर महाराजगंज-इन्हौना वाया मऊ (17 किमी) एवं सिकंदरपुर से मऊ मार्ग (3 किमी) तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर किए जा रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन प्रदर्शनकारियों ने अर्धनग्न वेशभूषा में पैदल मार्च निकाल कर विरोध दर्ज कराया।बताते चले कि अनशनकारी बाबा के नेतृत्व में अहिंसा पूर्वक चलाए जा रहे धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने धरना स्थल से महाराजगंज तिराहे तक अर्धनग्न होकर एक किलोमीटर पैदल मार्च निकाल इस जन समस्या के निदान किए जाने की मांग की।पैदल मार्च के दौरान प्रदर्शनकारी रणविजय सिंह एवं दिलीप शर्मा ने कहा कि इस अंधी सरकार एवं लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों को दिखाने के लिए अर्धनग्न होकर अपनी बात रखने को मजबूर हैं। मालूम हो कि मऊ मार्ग की सड़को के बड़े-बड़े गड्ढों को अत्यन्त जर्जर घोषित कर विभाग ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं।वहीं पिछले एक वर्ष पूर्व भेजे गए स्टीमेट को पास किए जाने में भी राजनैतिक इच्छाशक्ति का अभाव दिख रहा है।जिससें आम जनमानस जान हथेली पर रख यात्रा करने को मजबूर हैं।पैदल मार्च के दौरान सौरभ सोमवंशी,रमेश मौर्य (कुशमौरा) राहुल,रमेश कुमार,बंशीलाल,सोहन प्रताप सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » क्षतिग्रस्त सड़को के निर्माण हेतु प्रदर्शनकारियों ने अर्धनग्न वेशभूषा में दिया धरना