Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति की बैठक 27 मई को

जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति की बैठक 27 मई को

2017.05.26 01 ravijansaamnaखरीफ, कृषि उत्पादकता गोष्ठी किसान मेला दो जून को आयोजित होगा
पं. दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष हेतु 3 दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी मनाये जाने का कार्यक्रम 7 जून से 18 अगस्त तक निर्धारितः सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त ने अधिकारियों की बैठक करते हुए निर्देश दिया कि जनपद में समय समय पर महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन होता है जिसको अधिकारी गंभीरता से ले। उन्होंने कहा कि जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति की बैठक विकास भवन के सभाकक्ष में 27 मई को प्रातः 11 बजे सांसद देवेन्द सिंह भोले की अध्यक्षता में आहूत की गई है। बैठक में समस्त सांसद, विधायक, ब्लाक प्रमुख, जनप्रतिनिधि, अधिकारी आदि भाग लेंगे अतः बैठक संबंधी अधिकारी सम्पर्ण जानकारी अपने पास रखे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में जनपदीय खरीफ कृषि उत्पादकता गोष्ठी/किसान मेला जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 2 जून को प्रातः 10 बजे विकास भवन के सभाकक्ष में होगा। जिसमें किसानों को कृषि संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जायेगी साथ ही अन्य स्टाल भी लगाये जायेगे ताकि किसान भाग ले सके। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त ने जिला विकास अधिकारी आर. आर. मिश्र से कहा कि इसके अलावा सभी विकास खंडों में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी बनाये जाने का कार्य योजना तैयार कर ली गयी है। कार्ययोजना के अनुरूप अधिकारी, सीएमओ, बीएसए, डीआईओएस, कृषि अधिकारी, बीडीओ आदि तैयारी कर ले उन्होंने डीडीओ को निर्देश दिये कि अपने स्तर से पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी बेहतर तरीके से मनाये जाने संबंधी सभी तैयारियां अधिकारियों से बेहतर सामजस्य करके तैयार कर ले। क्योकि सभी विकास खंडों पर तीन-तीन दिवसीय विकास खंड स्तरीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का भी आयोजन होना है। इसमें अकबरपुर विकास खंड में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन विकास खंड कार्यालय अकबरपुर 7,8 व 9 जून, मैथा 12,13,14 जून, सरवनखेड़ा 21,22,23 जून डेरापुर 27,28,29 जून, झींझक 5,6,7 जुलाई, अमरौधा 11,12,13 जुलाई, मलासा 19,20,21 जुलाई, संदलपुर 25,26,27 जुलाई, राजपुर 02, 03 एवं 4 अगस्त, रसूलाबाद 16,17,18 अगस्त को अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। समस्त कार्यक्रम विकास खंड कार्यालय प्रांगढ़ में ही निर्धारित तिथियों पर सम्पन्न होगा। उन्होंने ये भी कहा कि जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति की बैठक 27 मई को विकास भवन में प्रातः 11 बजे से होनी है परियोजना निदेशक विवेक त्रिपाठी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे अवकाश पर है अतः जब तक पीडी अवकाश पर है इनकी अनुपस्थिति में जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति की बैठक 27 मई को अपनी देख रेख मंे डीसी मनरेगा सुशील कुमार सिंह सम्पन्न करायेंगे। इसके लिए वह बैठक संबंधी सभी दिशा निर्देशों का कडाई से अनुपालन के साथ ही संबंधित अधिकारियों से बेहतर सामजस्य बनायेंगे।