Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बच्चों ने योग, बेलून, डांस, एनिमेटेड मूवी का उठाया लुत्फ

बच्चों ने योग, बेलून, डांस, एनिमेटेड मूवी का उठाया लुत्फ

2017.05.26 04 ravijansaamnaप्राथमिक विद्यालय में किया नगला सुभान में लगा समर कैम्प
सैफई, इटावा, जन सामना ब्यूरो। सैफई क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मेंनगला सुभान में सहायक अध्यापिका द्वारा 5 दिवसीय समर केम्प का आयोजन किया गया जिसमें बेसिक स्कूल के बच्चों ने जमकर मस्ती की। पांच दिवसीय समर केम्प की शुरुआत बच्चो ने इंसाफ की डगर पे कविता से कैम्प की शुरुआत की। तदुपरांत योगाभ्यास शुरू किया। आज मुख्य रूप से सूक्ष्म व्यायाम सीखा। तत्पश्चात आज के मुख्य बाल अतिथि डी0 पी0 एस0 इटावा के कक्षा 4 के मानस कारिवाल थे। छात्रा रूचि ने तिलक लगा कर एवं बच्चों ने वेलकम टू आवर स्कूल कहकर उनका स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप मे यू0 पी0 यू0एम0 एस0 के एसि0 प्रोफेसर डा0 पीयूष कारिवाल एवं श्रीमती नेहा कारिवाल भी उपस्थित थे। मानस ने खुले मे शौच को देश के विकास के लिए बाधक बताया। बच्चो के मन मे उठे प्रश्न को सुन डा0 पीयूष ने बड़ी सरलता से उनका उत्तर भी दिया स्पोर्ट्स मे आज बच्चो को जिमनास्टिक के बारे मे बताया गया। पूर्ण ज्ञान के लिए दीपा करमाकर की ओलंपिक विडियोज दिखाई गई। आतुरता एवं जिज्ञासा से देखते हुए सरल भाव से बच्चो ने पूछा मैडम ये भी स्पोर्ट्स होता है प्रेरक कथा मे हरिश्चन्द्र की कहानी सुनी, एवं सत्य की राह पर चलने की प्रेरणा भी ली। योजना के क्रम मे मीना की दुनिया-शादी की सही उम्र तथा किसान और साॅप एनिमेटेड मूवीज देखी। बच्चे रोमांचित थे। आज का खेल कार्यक्रम मे बच्चो ने’ स्टैचू डांस’ खेला एवं 3 ओवर का क्रिकेट मैच भी खेला। सेंट मेरी इंटर कॉलेज , इटावा के छात्र अर्नव ,नन्दिनी , निक्की, डी पी एस इटावा की छात्राएं मान्या कारिवाल , इप्शिता राय माउंट लिट्रा की मानसी, संत विवेकानन्द की संस्कृति एवं ज्योति ने भी उनके साथ खेल का आनन्द लिया। अर्नव टीम विजेता रहे । पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। आज 2 बच्चे अंकुल एवं गुलशन स्टार ऑफ समर केम्प 2017 चुने गए। उन्हे पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। निर्भय और नन्दिनी द मोस्ट एक्टिव किड्स चुने गए। समर केम्प की संयोजक ऋचा राय ने बताया कि छुट्टियों के बाद निजी महंगे स्कूल में समर केम्प का आयोजन होता है। बच्चों की रुचि को देखते हुए निजी खर्चे पर मैने समर केम्प का आयोजन किया जिसे बच्चों और अभिभावकों ने खूब सराहा।