Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रभारी मंत्री ने किया मस्तिष्क ज्वर से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ

प्रभारी मंत्री ने किया मस्तिष्क ज्वर से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ

2017.05.26 05 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। प्रभारी मंत्री आशुतोष टण्डन ने जिला महिला चिकित्सालय में मस्तिष्क ज्वर से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह बीमारी बच्चों को अपने गिरफ्त में शीघ्र ले लेती है इसलिए इस पर प्रभावी नियंत्रण करना आवश्यक है, इसी उद्देश्य से इस टीकाकरण का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने चिकित्सकों को इस टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि हर चिकित्सक संवेनशीलता के साथ कार्य करे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को भी इस टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाय। उन्होंने कहा कि यह बीमारी मच्छर जनित बीमारी है, उन्होंने नगर आयुक्त, डीपीआरओ तथा सीएमओ को अपने-अपने क्षेत्रों में छिड़काव, फॉगिंग तथा साफ-सफाई का निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी सफाई का निर्देश नगर आयुक्त को दिया। उन्होंने इसके पश्चात जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मरीजों से बात कर चिकित्सालय तथा अस्पताल प्रबंधन के बारे में जानकारी लिया। श्री टण्डन को अस्पताल में की सफाई में कमियां मिली, जिस पर उन्होंने चिकित्सकों तथा कर्मियों पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने मरीज तथा तीमारदारों को पीने के पानी की दिक्कत को देखते हुए एक वॉटरकूलर अतिरिक्त लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आये मरीजों से चिकित्सक तथा वहां के कर्मी व्यवहार अच्छा रखें। उन्होंने अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने तथा मरीजों को भटकना न पड़े उसके लिए जगह-जगह साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के उपरान्त मंत्री ने कहा कि जो भी कमियां मिली हैं उनको शीघ्र ही दूर करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में चिकित्सकों की कमी है जिसे शीघ्र पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भी कटिबद्ध है। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिया कि वे बीमारी के मौसम को देखते हुए कम से कम अवकाश लें। उन्होंने कहा कि आकस्मिक स्थिति में पड़ने पर अवकाश को रद्द कर दिया जायेगा। उन्होंने सभी चिकित्सकों से अपील किया कि वे जनसामान्य के प्रति संवेदनशील हों तथा उनका सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मरीजों को दी जाने वाली निःशुल्क दवाईयों को पारदर्शिता के साथ वितरित किया जाय। प्रभारी मंत्री श्री टण्डन ने कहा कि अस्पतालों में होने वाले निर्माण कार्य व दवाइयों की खरीद की शिकायत मिलने पर मामलों की जांच कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि मानक के विपरीत किये कार्यों तथा जनता के धन का दुरूपयोग बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिस भी कार्य में अनियमिता होगी उसकी जांच तत्काल की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जायेगी उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही होगी। उन्हांेने कहा कि कमियों को शीघ्र दूर किया जायेगा। इसके बाद प्रभारी मंत्री विधायकों तथा जनसामान्य से मिले तथा उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिये।