Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खड़ी पिकअप से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

खड़ी पिकअप से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर कबीर चौराहे के निकट खड़ी पिकअप से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सोमवार की दोपहर बाद डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घुरवारा कस्बा निवासी छोटू 25 वर्ष पुत्र रामनरेश बाइक से ऊंचाहार की तरफ आ रहा था।तभी कबीर चौराहे के निकट बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पिकअप से टकरा गई।जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ.एम.के.शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल युवक सीएचसी आया था। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है।