Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मूकबधिर युवती से मनचलों ने की छेड़छाड़,केस दर्ज

मूकबधिर युवती से मनचलों ने की छेड़छाड़,केस दर्ज

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी मूकबधिर युवती के साथ पड़ोसी गांव के ही दो युवकों द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़िता युवती के माँ की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। गाँव निवासी एक महिला का आरोप है कि सोमवार की दोपहर उसकी मूकबधिर बेटी धान की फसल काटकर खेत से वापस लौट रही थी तभी रास्ते में नहर की खुदाई कर रहे पड़ोसी गांव के दो युवकों ने उसे रास्ते में रोककर उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया।जिसके बाद युवती के शोर मचाने पर दोनों युवक मौके से फरार हो गए।वहीं जानकारी होने पर पीड़िता युवती अपनी माँ के साथ कोतवाली पहुंची और तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि प्रमोद कुमार निवासी हादीपुर व रामराज निवासी महिमापुर पर केस दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।