हाथरस। कोतवाली क्षेत्र के गांव कौमरी में झोपड़ी व बुजीर् बिटोरों में आग लग जाने की घटना से पूरे गांव में भारी खलबली मच गई और आग बुझाने के लिए तमाम ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और कई लोगों का आगजनी में भारी नुकसान हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल हाथरस विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता ब्रजमोहन राही एडवोकेट भी पहुंच गए और पीड़ितों को सांत्वना दिलाई। जानकारी के मुताबिक कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव कोमरी में कई झोपड़ी व बुर्जीतथा बिटोरा में आग लग गई तथा आग की सूचना तत्काल ग्रामीणों द्वारा फायर बिग्रेड को दी गई। लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ी करीब 3 घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची और उसका पहुंचना न पहुंचना बराबर रहा। क्योंकि गाड़ी गांव में पहुंचते ही खराब हो गई और गांव वालों ने जैसे तैसे समर चलाकर पानी से आग को बुझाया और उस पर काबू पाया। आग की इस घटना से गांव के सलीम खान की झोपड़ी पूरी तरह से जल गई जिसमें उनके दो बकरी के बच्चे जल गये। जबकि मुमताज अली की बुर्जी व बिटोरा तथा बुर्जी में रखे 10 कुंटल गेहूं भी जल गए। वही गांव के इंसाफ अली की एक भैंसा बुग्गी तथा बुर्जी भी जल गई।अग्निकांड की घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल हाथरस विधानसभा क्षेत्र से पूवर् विधायक प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता ब्रजमोहन राही एडवोकेट तत्काल मौके पर पहुंच गए और पीड़ित ग्रामीणों के दुख ददर् को सुनकर उन्हें शासन स्तर से मुआवजा दिलाने हेतु वातार् की गई और घटना स्थल का पूरा मुआयना किया गया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा बृजमोहन राही एडवोकेट से अग्निकांड में हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने हेतु शासन और प्रशासन स्तर पर प्रयास कर उन्हें मुआवजा दिलवाने की मांग की गई। जिस पर उन्हें ब्रजमोहन राही एडवोकेट द्वारा कायर्वाही एवं मदद करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान यासीन मलिक, महफूज अली, हनीफ, युसूफ, संजय, जैनुद्दीन, घूरे खां, शकील, भूरा खां, शरीफ खां, अलाउद्दीन के अलावा अजीत गौतम, वीरपाल सिंह, संजय सिंह आदि तमाम लोग मौजूद थे।