Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने तालाबों के जीर्णाेद्धार का दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने तालाबों के जीर्णाेद्धार का दिया निर्देश

2017.05.26 06 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पॉल तथा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक किये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे सड़क निर्माण, सफाई, सिंचाई, मनरेगा, स्वच्छ शौचालय, आरईएस, लोक निर्माण, वन, उद्यान, कृषि, नेडा, विकलांग, मत्स्य, शिक्षा, पुष्टाहार तथा तालाबों के जीर्णोद्धार सहित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा किया। उन्होंने समीक्षा के दौरान गेहूं क्रय की स्थिति तथा आने वाले दिनों बोये जाने वाली फसलों के लिए किसानों के लिए उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी लिया। डीएम ने टाउन एरिया में साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त गांवों को चिहिन्त कर सूची बना लिया जाय तथा अभी से बाढ़ में आने वाली परेशानियों से निपटने का प्रभावी इंतजाम किया जाय। उन्होंने किसानों के लिए संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की प्रगति के बारे में जानकारी लिया। जिलाधिकारी ने जल की समस्याओं के दृष्टिगत तालाबों के पुनर्विकास तथा तालाबों व पोखरों को भरने की निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लघु सिंचाई के माध्यम से प्रतिदिन तालाबों को भरा जाय। उन्होंने कनिहार झील को भी भरने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि झील के भरने के उपरान्त इसके सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के नलकूपों को ठीक करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग को नैनी के उद्योग को पुनर्जीवित करने हेतु प्रस्ताव बनाने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों का जो लक्ष्य है वह हर हाल में समय के अन्दर पूर्ण करें। उन्होंने विभागाध्यक्षों से स्पष्ट कहा कि वे कार्य करें। कार्य के प्रति लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा तथा जिला विकास अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यों का स्थलीय सत्यापन करने को कहा। जिलाधिकारी ने वरासत, कब्जा तथा अतिक्रमण की शिकायतों को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया। डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कराने का निर्देश दिया।