हाथरस। भारत निवार्चन आयोग तथा मुख्य निवार्चन अधिकारी उ.प्र. के निदेर्शानुसार 1-11-2021 से जनपद स्तर पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण तथा निवार्चन अवधि के दौरान जनपद स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायत, सुझावों के ष्टिगत कल देर रात्रि जिला निवार्चन अधिकारी रमेश रंजन ने डीसीसी (डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर-टोल फ्री नं-1950) का फीता काट कर शुभारम्भ किया।उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को वोटरकार्ड बनवाने अथवा किसी भी प्रकार के संशोधन हेतु कोई समस्या है तो वह कलेक्ट्रेट परिसर हाथरस में स्थापित टोल फ्री नं. 1950 पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। अगर मतदाता सूची से संबंधित आपकी कोई समस्या है तो घर बैठे ही उसका निदान हो सकेगा। बस आपको टोल फ्री नंबर 1950 डायल कर अपनी समस्या बतानी होगी। जिसका अधिकारियों द्वारा निदान किया जाएगा।जिला निवार्चन अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत निवार्चन आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाइन ऐप लन्च किया गया है जिसे कोई भी जन सामान्य अपने स्मार्ट फोन के प्ले स्टोर अथवा ऐप स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 18वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके अथवा 1 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवा अपना वोटरकार्ड बनवाने हेतु ऐप के माध्यम से अनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि किसी को अपने वोटरकार्ड में नाम पता आदि का संशोधन किया जाना है तो वह भी इस ऐप के माध्यम से अनलाइन आवेदन कर सकता है अथवा अपने बीएलओ से संपर्क कर वोटरकार्ड हेतु आवेदन कर सकते हैं।