Wednesday, April 2, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्र के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज 6 नवंबर 2021 को थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विपिन यादव पुत्र राधेश्याम निवासी मवई थाना ऊंचाहार को मय 01 अदद तमंचा 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के पसिया बाजार के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 505/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में ऊंचाहार के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह, उप निरीक्षक अजय कुमार यादव,उप निरीक्षक अनिल कुमार,आरक्षी शनी कुमार,आरक्षी किशन कुमार और आरक्षी मोंटी कुमार मौजूद रहे।