इटावा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अखिलेश यादव के गृह इटावा पहुंचे। जहां महौला में बनाई गई नवनिर्मित जिला कारागार का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसके बाद सीएम ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में कानून व्यवस्थाओं को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई। वहीं सीएम योगी नुमाइश पंडाल में कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। जहां पर लाभार्थियों को चेक दिया वही विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में जनता को जानकारी दी और बताया कि पहले की सरकार में लोग भयभीत रहते थे जब से उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तब से अपराध पूरी तरह से खत्म हो गया है। हमारी सरकार ने जमीनी स्तर पर काम किया है और सभी सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया है।