Wednesday, April 2, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मनचले ने युवती से की छेड़खानी,पब्लिक ने दौड़ाकर पकड़ा और की जमकर पिटाई

मनचले ने युवती से की छेड़खानी,पब्लिक ने दौड़ाकर पकड़ा और की जमकर पिटाई

हाथरस।जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ कस्बे की पुरानी सब्जी मंडी बाजार में एक महिला अपने पति और परिवार की बहन के साथ कुछ खरीदारी करने आई थी तभी पीछे से बाइक सवार दो मनचले आये और युवक के द्वारा उनके साथ छेड़खानी करते हुए आई लव यू बोलते हुए भाग छूटे महिला व युवती के शोर मचाने पर बाजार के दुकानदारों और राहगीरों के द्वारा उनमें से एक युवक को पकड़ लिया गया पकड़ने के बाद दोनों महिला युवती और राहगीरों के द्वारा जमकर मनचले की पिटाई कर दी गई। जिसके चलते बाजार में काफी देर हंगामा मचा रहा और पूरे बाजार में जाम लग गया वही मनचले की पिटाई का पब्लिक के द्वारा वीडियो बनाकर जमकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है वही बताया जाता है कि मनचला युवक माफी मांग कर वहां से भाग छूटा, लेकिन उसके बाद कुछ युवकों को लेकर आया और बाजार में दबंगई करने लगा, वही हंगामे की सूचना पर बाजार में इलाका पुलिस भी पहुंच गई जो वीडियो के आधार पर युवकों की तलाश कर रही है।