Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैंड-बाजे में काम करने वाले युवक की करंट से मौत

बैंड-बाजे में काम करने वाले युवक की करंट से मौत

फिरोजाबाद।रसूलपुर क्षेत्र मोड़ा चौराहा के समीप विगत रात्रि में बरात चढ़ाने के दौरान एक कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत करंट लगने से हुई। ठेकेदार की लापरवाही भी सामने आई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद, शांति नगर निवासी 18 वर्षीय ओम चंद्र उर्फ ओमी पुत्र नेमीचंद्र बरात में काम करने का कार्य करता था। विगत रात मोड़ा गांव के समीप बरात चढ़ रही थी कि अचानक उसे करंट लगने से उसकी मौत हो गई। उसके साथ गए लड़कों का आरोप है कि ठेकेदार समय से अगर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाता तो संभवतः युवक की जान बच सकती थी। परिजनों ने ठेकेदार के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।