Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पढ़ाई जारी रखने के लिए दिव्यांगों को दी जायेगी छात्रवृत्ति

पढ़ाई जारी रखने के लिए दिव्यांगों को दी जायेगी छात्रवृत्ति

फिरोजबाद। दिव्यागंजन सशक्तीकरण विभाग के द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिये छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। इसके लिये दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिये केन्द्र पोषित प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं टॉप क्लास दिव्यांग विद्यार्थियों से विभाग की वेबसाइड के माध्यम से ऑन लाइन आवेदन आमंत्रित किये है
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि प्री-मैट्रीक एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये वही दिव्यांग विद्यार्थी पात्र होंगे जिनके अभिवावकों की सभी श्रोतों से अधिकतम वार्षिक आय 2.50 लाख एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति के लिये अभिवावको की वार्षिक आय अधिकतम 6 लाख रूपये हो। साथ ही उन्होने बताया कि उक्त योजना की सभी जानकारी एवं दिशा-निर्देश विभाग की वेबसाईट पर देख सकते है।