Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक किलो मादक पदार्थ सहित अभियुक्त गिरफ्तार

एक किलो मादक पदार्थ सहित अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद। रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा नाजायज मादक पदार्थो की तस्करी करने वाला कुख्यात अपराधी नजमुल हसन को कब्जे से एक किलो 100 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तारी किया।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व विगत रात्रि में थाना रामगढ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गली नं. 1 नगला कोठी बीपीएल ग्राउण्ड गुण्डू के मकान के सामने से नजमुल हसन उर्फ नज्जू पुत्र स्व. शहजाद निवासी गली नं. 5 मदीना कालोनी को एक किलो 100 ग्राम चरस नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ अभियोग दर्ज करन के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामगढ़ हरवेन्द्र मिश्रा, राजकुमार, का. योगेन्द्र कुमार, का. अमित कुमार, शिवम कुमार यतेन्द्र कुमार आदि थे।