Wednesday, April 2, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सपा सरकार बनी तो छात्र संघ होगा बहाल

सपा सरकार बनी तो छात्र संघ होगा बहाल

सलोन/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। समाजवादी पार्टी युवा संगठनों के राष्ट्रीय व प्रांतीय नेताओं ने सलोन क्षेत्र का दौरा कर 2022 में अखिलेश यादव को सूबे में सत्तासीन करने की रणनीति तय की। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद सुहैल खान व मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अखिलेश माही, मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य तनवीर अली जनपद प्रभारी आदि ने सलोन विधानसभा क्षेत्र का सघन भ्रमण किया। जिनका सलोन पहुंचने पर सपा नेता संत राम पासी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। युवाओं को सपा से जोड़ने की पहल की और कहा कि सपा सरकार में युवाओं को लैपटॉप बेरोजगारी भत्ता के साथ ही छात्र संघ बहाली व रोजगार के अवसर मुहैया कराए गए थे।उत्तर प्रदेश का नौजवान सन 2022 में फिर से सपा की सरकार बनाएगा। इस अवसर पर मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष फहीम सिद्दीकी, सपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतराम पासी, इमरान सिद्दीकी, अमरजीत यादव, फैजान खान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।