Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ईवीएम की फर्स्ट लेवल जांच का जिलाधिकारी ने लिया जायजा,कहा-किसी प्रकार की लापरवाही न हो

ईवीएम की फर्स्ट लेवल जांच का जिलाधिकारी ने लिया जायजा,कहा-किसी प्रकार की लापरवाही न हो

कानपुर देहात। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में उपयोग हेतु ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग कार्य का जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने ईवीएम वेयर हाउस पहुंच चल रहे ईवीएम के फर्स्ट लेवल चेकिंग का जायजा लिया। इस मौके पर उपस्थित पीडी दिनेश यादव व दूसरे राज्य से आये इंजीनियरों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये, सही प्रकार से ईवीएम मशीनों का चेकिंग की जाये, कोई गड़बड़ी न होने पाये, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द रहे, सभी लोग परिचय पत्र का अवश्य प्रयोग करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, जिला ग्राम्य विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, राजनीतिक दलों से भाजपा से रजोल शक्ला, बीएसपी से ज्ञानचन्द्र, सपा से शेखू खान, योगेन्द पाल तथा निर्वाचन से अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।