कानपुर देहात। विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने अकबरपुर इण्टर कालेज से रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने अकबरपुर इण्टर कालेज से शुरू हुई रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली अकबरपुर इण्टर कालेज से अकबरपुर कस्बा से होते हुए ओवर ब्रिज के पास से होते हुए पुनः अकबरपुर इण्टर कालेज पर समाप्त हुई। रैली में सभी छात्र-छात्राओं एवं रैली प्रतिभागियों को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने कहा कि इस रैली के माध्यम से नये मतदाता जागरूक होंगे। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त नये मतदाताओं से अपील की है कि अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य अंकित करा ले। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वोट बनवाने, संशोधन कराने एवं मतदाता पहचान पत्र बनाए जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्य कराया जा रहा है। बीएलओ विशेष तिथियों पर क्षेत्रीय बूथ पर उपस्थित रहकर एवं 30 नवंबर तक घर-घर जाकर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य कर रहे हैं। ऐसे सभी युवा, जो 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता नारे ‘‘छोड़ के अपने सारे काम पहले चलो करे मतदान‘‘, ‘‘जागरूक मतदाता देश का भाग्यविधाता‘‘ आदि के साथ अपने-अपने हाथों में लिए पम्पलेट आदि के माध्यम मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी अकबरपुर वागीश कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह आदि अधिकारीगण व छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।