Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शौचालयों के निर्माण कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

शौचालयों के निर्माण कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत उपलब्ध धनराशि एवं व्यय, फेस-2 के अंतर्गत शौचालयों एवं सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला पंचायत राज अधिकारी जी0डी0 जैन ने बताया कि कुल लक्षित 397 ग्राम पंचायतों में 6515 शौचालयों के निमार्ण शौचालयों लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके सापेक्ष 806 शौचालयों की जियो टैगिंग का कार्य किया गया है तथा 430 खातों में पैसा ट्रांसफर नहीं हो पाया है। मुख्य विकास अधिकारी ने रिजेक्ट खातों के संबंध में संबंधित बैंकर्स से संपर्क करते हुए के0वाई0सी पूर्ण कर तत्काल भुगतान कराते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु विकासखंड मुरसान की ग्राम पंचायत हतीशा एवं सुसावली में भूमि उपलब्ध नहीं है तथा ग्राम पंचायत मोहाली में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में तहसील स्तर से स्टे लगाया गया है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने स्टे संबंधित समस्त पत्रावली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निर्मित सामुदायिक शौचालयों के संचालन हेतु स्वयं सहायता समूहों को हैंड ओवर करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान समिति के सदस्यों की सर्वसम्मति से लंबित भुगतानों को कराने एवं आवश्यक स्टेश्नरी, उपकरणों को जैम पोर्टल के माध्यम से क्रय करने की अनुमति प्रदान की गई।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 चंद्रमोहन चतुर्वेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डी0के0 सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहीन, समिति में सदस्य ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।