Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृषि अधिकारियों ने किया खाद दुकानों का निरीक्षण,चेकिंग

कृषि अधिकारियों ने किया खाद दुकानों का निरीक्षण,चेकिंग

हाथरस। जनपद में डी0ए0पी0 खाद एवं उर्वरकों की काला बाजारी पर लगाम लगाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी रमेश रंजन के कुशल मार्गदर्शन में संबंधित विभागीय अधिकारियों ने उर्वरक की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। जिला कृषि अधिकारी, आर0के0 सिंह के द्वारा राजकीय कृशि बीज भण्डार, हाथरस एवं विकास खण्ड हाथरस पर आयोजित पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत आधार अपडेशन कैम्प का निरीक्षण किया।कल तक 23689 मीट्रिक टन फॉस्फेटिक उर्वरक की आपूूर्ति हो चुकी है तथा आज तक 21486 मीट्रिक टन खाद का वितरण हो चुका है। जनपद में 2203 मीट्रिक टन फॉस्फेटिक खाद की उपलब्धता है। सादाबाद, सासनी एवं सि0राऊ कृभको केन्द्रों पर उर्वरक आपूर्ति करने हेतु कृभको के अधिकारियों से वार्ता की गयी। सहकारी समितियों हेतु इफको डीएपी 3350 मै0टन की एक रैक हाथरस किला रैक प्वाइन्ट पर दिनांक 19.11.21 को रात में लगेगी, जिससे जनपद हाथरस को 2000 मै0टन का आवंटन हुआ है। मोजेक डीएपी की रैक कल जनपद एटा में लगेगी, जिससे 400 मै0टन जनपद को प्राप्त होगी। जनपद के सभी राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर गेंहूॅं का कुल 2285.00 कु0 बीज की आपूर्ति हो गयी है। जिलाधिकारी के द्वारा सहकारी समितियों पर डीएपी आपूर्ति कराने हेतु 5000 मै0टन की मांग अपर मुख्य सचिव कृषि को भेजी गयी है। गेंहूॅं की प्रजाति एच0डी02967, पी0बी0डब्ल्यू0 1जेड0एन0, डब्ल्यूू0बी02, डब्लू0एच01124, एच0डी0 3086, पी0बी0डब्लू0723उन्नत 343 उपलब्ध हैं। गेंहूॅं बीज की बिक्री दर 3915.00 रूपये प्रति कुन्तल है, गेंहूॅं बीज पर अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान देय है, अनुदान डी0बी0टी0 के द्वारा कृषकों के खातों में भेजा जायेगा। कृषकों से अनुरोध है कि राजकीय कृषि बीज भण्डारों से गेंहूॅं का बीज प्राप्त करें।कृषकों से अनुरोध है कि आलू की फसल हेतु डीएपी का उपयोग 14 कि.ग्रा. प्रति बीघा एवं एनपीके का उपयोग 20 कि.ग्रा. प्रति बीघा के हिसाब से ही करे, इससे अधिक मात्रा का प्रयोग करने पर उर्वरक खेत में व्यर्थ पड़ा रह जाता है। कृषक भाई डीएपी की जगह एनपीके का प्रयोग भी कर सकते हैं, जिसमें पोटाश की भी आवश्यकता नहीं होती है।