Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी शिविर आयोजित

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी शिविर आयोजित

सिकंदराराऊ। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत महिला एवं पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एक दर्जन महिलाओं के ऑपरेशन किए गए। सीएचसी पर महिला एवं पुरुष नसबंदी कैम्प लगाया गया। जिसमें एक दर्जन महिलाओं के चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन किए गए। चिकित्साधीक्षक डॉ रजनेश यादव ने बताया कि अब नसबंदी के ऑपरेशन अत्यंत सरल प्रक्रिया से किए जाते हैं । महिला चिकित्सक द्वारा दूरबीन के माध्यम से महिलाओं के सफल ऑपरेशन किए जाते हैं । ऑपरेशन से पूर्व महिला चिकित्सक द्वारा महिलाओं की खून , पेशाब व ब्लडप्रेशर आदि की जांच की जाती है। उन्होंने बताया कि सीएचसी पर प्रत्येक गुरुवार को अंतराल दिवस तथा प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार का आयोजन किया जाता है। जो कि परिवार नियोजन सम्बंधी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए होते है। यहाँ प्रत्येक कार्य दिवस में परिवार नियोजन की सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध होती है। इस मौके पर बीपीएम मुकुल कुमार सिंह, बीसीपीएम राम सिंह जादौन, डॉ रामवीर सिंह तथा अमर सिंह मौजूद रहे।