Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » योगी शासन में हुई भयमुक्त समाज की स्थापना-डॉ. राजीव

योगी शासन में हुई भयमुक्त समाज की स्थापना-डॉ. राजीव

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत सिकन्द्राराऊ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी डॉ. राजीव सिंह सेंगर के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया और तमाम लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई।भाजपा के निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी डा. राजीव सेंगर ने सिकन्द्राराऊ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सदस्यता अभियान के तहत 7505403403 पर मिस्ड काल कराकर दर्जनों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई तथा इस अवसर पर लोगों से केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों पर चर्चा की तथा कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में गुंडाराज को खत्म कर भय मुक्त समाज की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि पिछले सपा शासन में उत्तर प्रदेश में गुंडाराज, भूमाफिया राज था। लेकिन आज योगी शासन में गुंडे माफिया या तो जेल में भेज दिए गए हैं या फिर वह उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश में ही पूरे देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट इंटरनेशनल स्तर का बनाया जा रहा है। भाजपा नेता डॉ. सेंगर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में भी उत्तर प्रदेश में भाजपा 300 से अधिक सीटें जीत कर उन्हें सरकार बनाएगी। उन्होंने ग्रामीणों को किसानों से 2022 में भाजपा को पहले से भी अधिक मतों से विजयश्री दिला कर पुनः भाजपा सरकार बनाने की अपील की गई।इस अवसर पर डा. मोहन सिंह, अनिल गुप्ता, दुर्गेश राजपूत, प्रदीप कुमार, नानू सिंह आदि मौजूद थे।