Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नामित किए गए डॉ.अमिताभ पांडेय

समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नामित किए गए डॉ.अमिताभ पांडेय

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी प्रदेश भर में पार्टी के विस्तार में लगी हुई।इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से रायबरेली के डॉ.अमिताभ पाण्डेय को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा समाजवादी युवजन सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल कर युवजन सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नामित किया गया।
बताते चलें कि विधानसभा 183 ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ मनोज कुमार पांडे के छोटे भाई हैं अमिताभ कुमार पांडे।जनपद के अंदर डॉ. अमिताभ कुमार पांडे की छवि एक समाज सेवक के रूप में बरसों से रही है और जनता के चहेते भी हैं। जनपद के अंदर जनता की समस्याओं को सरकार और प्रशासन के सामने रखने के लिए हमेशा से तत्पर रहें और यही कारण हैं कि इनके चाहने वाले इन्हें विकास पुरुष भी कहते हैं।अब जब समाजवादी पार्टी ने विश्वास जताते हुए समाजसेवी अमिताभ पांडे को युवजन सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नामित किया है तो उन्होंने कहा कि इस जिम्मेदारी का निर्वहन भी बखूबी करेंगे और पार्टी के विस्तार में अहम भूमिका निभाएंगे और जनता के विकास का प्रयत्न करेंगे।इसके साथ ही जनपद के ऊंचाहार से विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और जनपद के अंदर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है