कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने स्वीप/मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट प्रागढ़, अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे, शुक्ल तालाब परिसर में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा बनायी गयी मतदाता जागरूकता रंगोली का अवलोकन किया तथा छात्राओं द्वारा सुन्दर रंगोली बनाये जाने पर बधाई भी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान भारत निर्वाचन आयोग की एक पहल है। इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य मतदाताओं को उनके मत के अधिकारों के प्रति व आगामी मतदान में शत प्रतिशत मत देने के लिए जागरूक करना है, साथ ही वह व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो उसको मतदाता बनने के लिए जागरूक करना था, उन्होंने कहा कि 27 नवंबर को प्रशासन द्वारा पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिससे की कोई भी मतदाता छूटे नहीं। कार्यक्रम से हम सभी को मिलकर आगामी मतदान में शत प्रतिशत मतदान को बढ़ाना है। उक्त विशेष अभियान की तिथियों में अपने नियत मतदेय स्थल पर पहुंचकर मतदाता सूची का निरीक्षण करने के उपरान्त आवश्यकतानुसार मतदाता सूची में नाम बढ़ाये जाने हेतु फार्म-6, मतदाता सूची से नाम अपमार्जित किये जाने हेतु फार्म-7 एवं किसी प्रकार की अशुद्ध प्रविष्टियों को शुद्ध किये जाने हेतु फार्म-8 तथा उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर नाम स्थानान्तरण हेतु फार्म-8ए भरकर जमा कर सकते हैं।उक्त कार्यक्रम के तहत मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने विकास भवन परिसर व कलेक्टेªट परिसर में छात्राओं द्वारा बनायी गयी मतदाता जागरूकता रंगोली का दीप प्रज्जवलित कर अवलोकन किया तथा कहा कि इस रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूक होंगे तथा नये मतदाता भी इस पुनरीक्षण अभियान में अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य अंकित करायें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, एसडीएम अकबरपुर वागीश कुमार शुक्ला, तहसीलदार, विद्यालयों के प्रधानाचार्य व छात्राऐं आदि उपस्थित रहे।