Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अधिवक्ता के खिलाफ झूठी रिपोर्ट खारिज न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

अधिवक्ता के खिलाफ झूठी रिपोर्ट खारिज न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

सिकंदराराऊ। सिविल बार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को बार कक्ष में आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता नंदकिशोर शर्मा ने की। बैठक में बार के सदस्य अंकित यादव के साथ गत 3 दिसंबर को हुई घटना में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी न होने और अंकित यादव एवं उनके परिवार के विरुद्ध झूठी व मनगढ़ंत तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया। उक्त झूठी रिपोर्ट को खारिज कराने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्थानीय पुलिस 3 दिन के अंदर झूठी रिपोर्ट निरस्त करके पूर्व में अंकित यादव द्वारा कराई गई रिपोर्ट पर प्रभावी कार्रवाई करें अन्यथा 10 दिसंबर से सिविल बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल 8 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक हाथरस से भैंट करके उन्हें पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए झूठी रिपोर्ट को खारिज कराने की मांग करेगा। बैठक में अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, कुलदीप पुण्ढीर, जितेंद्र यादव,अरुण दीक्षित, आनंद पालीवाल, नीरज यादव, बिंबसार, सलीम कुरेशी, देवव्रत यादव ,ओमशिव उपाध्याय, धर्मेंद्र शर्मा ,विकास यादव ,अजय पुंडीर, धर्मवीर यादव आदि अधिवक्ता मौजूद थे ।