Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अग्निशमन कर्मियों ने बच्चों को सिखाएं आग बुझाने के गुर

अग्निशमन कर्मियों ने बच्चों को सिखाएं आग बुझाने के गुर

सिकंदराराऊ।पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कालेज वाजीदपुर में अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आग बुझाने की तकनीक का प्रदर्शन करते हुए छात्र-छात्राओं को आग पर काबू पाने के तरीके बताए गए।अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने अचानक दुर्घटनावश आग लग जाने पर आग पर काबू कैसे पाएं । इसका अग्निशमन यंत्र द्वारा प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने गैस सिलिंडर में अचानक आग लग जाने पर जूट के कट्टे को पानी में भिगोकर जलती हुई लौ पर मारकर आग बुझाकर दिखाया। विभाग के कर्मचारियों ने बच्चों से सिलिंडर में लगी आग को अग्निशमक यंत्र द्वारा बुझाकर दिखाई। फायर स्टेशन प्रभारी उदय प्रताप सिंह, फायरमैन मुकेश कुमार ,प्रशिक्षक जुगेंद्र पाल सिंह आदि कर्मचारियों ने बच्चों को अचानक लगी आग को बुझाने की जानकारी दी।इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य मोहनलाल, आवेश कुमार ,दिलीप कुमार आदि का सहयोग रहा ।