Friday, May 16, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 16 व 17 दिसंबर को बैंक कर्मी करेंगे हड़ताल

16 व 17 दिसंबर को बैंक कर्मी करेंगे हड़ताल

हाथरस। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुदृढ़ करने एवं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण करने व बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2021 के विरोध करने की मांगों को लेकर आंदोलन का आह्वान किया है। फोरम के जिला संयोजक बी.एस.जैन ने बताया कि केंद्रीय एडिशनल मुख्य श्रम आयुक्त ने 8 दिसंबर को समझौते के लिए मीटिंग बुलाई थी। बातचीत के बाद मुख्य श्रम आयुक्त ने आई.बी.ए. को सलाह दी कि संगठनों के साथ बातचीत की जाए और उन्होंने 14 तारीख बातचीत के लिए नियत कर दी है। कल समस्त बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम किया। सरकार हठ किए हुए है। जिसके तहत अन्य कार्यक्रमों के अलावा 16 व 17 दिसंबर को पूरे देश में हड़ताल की जाएगी।