Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक मजबूत कदम लो

एक मजबूत कदम लो

दूसरे को दु:खी करने वाले लोग हमेशा यह सोचते हैं कि तुमने उसे अकेला कर दिया पर ईश्वर उसे शानदार साथ उपलब्ध करवाते हैं। जो दूसरे के जीवन में हस्तक्षेप करता हैै। जो दूसरे को दुख देता है, वह भूल जाता है कि वह स्वयं अमर नहीं है। सद्विचार की पूँजी हमेशा सद्विचारों को आकर्षित करती है। यह नैतिक मूल गुण सदा शाश्वत है, आदि है सनातन है। यदि एक दुरात्मा अत्यन्त सक्षम, वेदपाठी रावण ही क्यों न हो, उसके अंत के लिए भगवान श्री राम आते हैं और हर युग में आते हैं, द्वापर में भगवान श्रीकृष्ण के रूप में आकर वह स्वंय कहते हैं कि जब-जब धर्म की हानि होती है, ”मैं प्रकट होता हूँ।” फिर भी पापियों को यह लगता है कि किसी को परेशान करके वह तीर्थों में जाकर अपने पाप धुल सकते हैं । पाप करके चाहे जितने तीर्थ कर लो पर कर्मफल से इस लोक परलोक कहीं मुक्ति सम्भव नहीं । इतिहास साक्षी है कि दी थी भगवान श्री कृष्ण ने युगों लंबी शापित उम्र.. उस पापी अश्वत्थामा को… जिसकी मुक्ति समय के पार भी असम्भव है। क्या सीखा हमने अपनी संस्कृति से? जो सामने वाले के जीवन में सदा झांकते रहते हैं कि अब वह क्या कर रहा? अब वह क्या कर रह? हे!बुराई के भ्राता क्या इतना समय आप खुद की तरक्की में नहीं लगा सकते? हमेशा सामने वाले को कैसे दु:ख दिया.. सिर्फ़ यही सोचने में कुछ फालतू लोगों की पूरी जिंदगी बीत जाती है। अब आप पाकिस्तान का ही उदाहरण लो.. हमेशा भारतवर्ष को अपनी टुच्ची हरकतों से परेशान करता रहता है पर उतना समय और धन वह अपने देश को उन्नत करने में नहीं लगाता। ऐसे पापियों को भगवान भी नहीं सुधार सकते। इनकी जिंदगी दूसरों को देखकर जलने में ही बीत जाती है । न यह इंसान कहलाने लायक है और न जानवर। इसलिए आप सब एक मजबूत कदम लो और अपने जीवन से ऐसे चुगलखोर, छछूंदर और चोर टाईप फालतू लोगों को तुरंत इग्नोर करें और अपनी पहचान बनाने में लगे रहो। आप हमेशा यही सोचते होगें कि आखिर! इतना भयंकर संघर्ष सिर्फ़ मेरी ही लाईफ में क्यों? तो बस इतना सोचो! कि आप भगवान द्वारा दी गई इस जीवनरूपी स्क्रिप्ट के बेहतरीन हीरो यानि नायक व नायिका हो। युग जो भी हो जीत हमेशा सत्य की ही होती है और ढ़ोगी का पतन अवश्य सम्भावी है। हे! सत्यपथिकों.. यह दिसम्बर चल रहा है। अगले महीने नया साल आपकी ढ़ेरसारी उम्मीदों की साल ओढ़े गुनगुनी सुनहरी धूप लिये दस्तक देगा। उससे पहले आप अपनी लाईफ से इन कचरेटाईफ लोगों को जो आपका अपना सगा बनने का सदा ढ़ोंग करते रहे, उन समस्त धूर्त पाखंडियों, टाईम किलर लोगों को अपनी जिंदगी से जल्दी से जल्दी दूर करके एक सुखद नये सकारात्मक और हुनरमंद दोस्तों शुभचिंतकों के साथ भारतमाता की ऊर्जा बढ़ाने के क्रम में सदा भागीदार रहें। भगवान करें आप सभी शुभचिंतकों के लिए आने वाला नया वर्ष ढ़ेरसारी खुशियां लेकर आये और आपकी जिंदगी में दिव्य, खुशनुमा बेहतरीन लोग आयें जो आपको हर दु:ख, हर पीड़ा से उबार लें। सत्य और प्रेम की सदा विजय हो।
आकांक्षा सक्सेना( ब्लॉगर)