Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बसई बावस के अंबेडकर पार्क में विकसित होगा खेल मैदान

बसई बावस के अंबेडकर पार्क में विकसित होगा खेल मैदान

सिकंदराराऊ।क्षेत्र के गांव बसई बावस में अंबेडकर पार्क को खेल मैदान के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसमें गांव के बच्चे खेलकूद में भाग ले सकेंगे। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय कुमार जाटव ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मांग की थी कि गांव बसई बाबस स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क के मैदान में खेल मैदान हेतु निर्माण कार्य कराया जाए। अंबेडकर पार्क लगभग 4 बीघा में बना हुआ है। व पार्क के मैदान की बाउंड्री बनी हुई है। पार्क के अंदर खेलकूद के लिए पर्याप्त जमीन खाली पड़ी है। जिसे एक क्रीड़ा स्थल के रूप में प्रयोग में लिया जा सकता है। अतः खाली मैदान में बच्चों को खेलने के लिए मिनी खेल मैदान का निर्माण कराया जाए ।जिलाधिकारी ने इस संबंध में खंड विकास अधिकारी हसायन को निर्देशित किया था । जिला अधिकारी के आदेश के अनुपालन में ग्राम पंचायत अधिकारी बसई बाबस ईश्वर चंद द्वारा अंबेडकर पार्क को खेल मैदान के रूप में विकसित करने की कार्य योजना में सम्मिलित किए जाने के संबंध में अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है कि बहुत शीघ्र ही कार्य आरंभ कराकर खेल मैदान विकसित कर दिया जाएगा।