Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिले में एक दर्जन से अधिक हुई लूटों का हुआ खुलासा

जिले में एक दर्जन से अधिक हुई लूटों का हुआ खुलासा

2017.06.01 06 ravijansaamnaदो लुटेर दबोंचे, चोरी की बाइक, लूट का सामान बरामद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गस्ती पुलिस दल ने दो लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। लुटेरों के कब्जे से लूटा गया सामान, तंमचा, कारतूस बरामद किये है। कई साथी फरार हो गये जिनकी सरगरमी से तलाष की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डे ने वार्ता करते हुये बताया है कि थाना लाइनपार पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि लूट के दो आरोपी सामान लेकर कही जा रहे है। पुलिस ने घेराबन्दी करते हुए क्राइमब्रान्च टीम की सहायता से रूपसपुर सिंगल होते हुए हिरनगांव से पूर्व ही दबोच लिया। पकडे गये अभियुक्तों ने अपने नाम थाना उत्तर क्षेत्र के रैना निवासी पिंटू पुत्र रामगोपाल वर्मा थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला विष्नू निवासी विपिन पुत्र स्वं0 लाखन सिंह मूल ग्राम जगतपुरा थाना अयाना जनपद औरेया बताया। जिनके पास से लूट का सामान पिंटू से 500 ग्राम डायजापाम नशीला पदार्थ, 3000 रूपये, एक चांदी का पेन्डल व एक मोबाइल। विपिन से 375 ग्राम डायजापाम नशीला पदार्थ, 3000 रूपये व एक मोबाइल। एक मोटर साइकिल डिस्कवर रंग नीला नं0 यूपी 83 एएच 0255। बदमाशों ने बताया कि हम लोग उपरोक्त चोरी की गाड़ी से नंम्बर बदल-बदलकर कई जगहो पर लूट कर चुके है। थाना लाइनपार क्षेत्र से एक मोबाइल, एक मंगलसूत्र व 500 रूपये लूटे थे। एक मोटर साइकिल सवार से थाना क्षेत्र दक्षिण के पेमेश्वर गेट रेलवे पुल के किनारे 25,000 रूपये व एक मोबाइल लूटा था। थाना दक्षिण के कन्हैयानगर के पास मोटर साइकिल सवार दो लोगो से एक मोबाइल व 1500 रूपये लूटे। थाना क्षेत्र उत्तर से रिक्शा में जा रही दो लडकियों से 1000 रूपये व दो मोबाइल लूट लिये थे। इसके अलावा कई लूटे का इकबाल किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रनवीर सिंह थाना लाइनपार, उ0नि0 शैलेन्द्र सिह, प्रभारी सर्विलायंस, उ0नि0 सर्वेश कुमार, आरक्षी दिनेश कुमार, राहुल यादव आदि शामिल लोग थे।