Sunday, May 12, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नोडल अधिकारी ने नगर पंचायत सादाबाद स्थित रैनबसेरा में पहुंच कर ली जानकारी

नोडल अधिकारी ने नगर पंचायत सादाबाद स्थित रैनबसेरा में पहुंच कर ली जानकारी

हाथरस । जनपद के नोडल अधिकारी/सदस्य राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ रजनीश गुप्ता ने नगर पंचायत सादाबाद स्थित रैनबसेरा में पहुंच कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नोडल अधिकारी द्वारा जानकारी करने पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सादाबाद ने बताया कि नगर पंचायत सादाबाद हाथरस द्वारा नगर के मुख्य स्थान रोडवेज बस स्टैण्ड के समीप सार्वजनिक शौचालय के ऊपर स्थाई रैन बसेरा का निर्माण कराया गया है। रैन बसेरा में 06 व्यक्तियों के रूकने की व्यवस्था है। जिसमें 06 तख्त के साथ ही साथ 06 गद्दे एवं 06 रजाई की व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त ठण्ड से बचाव हेतु रूम हीटर की व्यवस्था की गयी है। रैन बसेरा में रात्रि गुजारने वाले व्यक्तियोें के पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था की गयी है तथा व्यक्तियोें को भोजन की व्यवस्था टिफिन के माध्यम से करायी जाती है। वर्ष 2022 में अभी तक एक व्यक्ति रात्रि गुजारने के लिये रैन बसेरा में ठहरा है। कोविड गाइड लाइन का पालन करने हेतु ऑक्सीमीटर, तापमान मशीन के साथ हैण्ड सैनेटाइजर उपलब्ध है। इसके अलावा नियमित रूप से शहर के प्रमुख स्थानों/चैराहों में अलाव की व्यवस्था की गयी है।इस मौके पर जिलाधिकारी रमेश रंजन, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 बसन्त अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, उप जिलाधिकारी सादाबाद विपिन कुमार शिवहरे, डीसी मनरेगा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सादाबाद लल्लनराम यादव आदि उपस्थित थे।