Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चित्रकला कार्यशाला हुई आयोजित

चित्रकला कार्यशाला हुई आयोजित

फिरोजाबाद। रामलीला परिसर स्थित लंगड़े बाबा बगीची में निःशुल्क संचालित देवदूत शिक्षण संस्थान में सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोनल तेनगुरिया ने बच्चों को चित्रकला बनाना सिखाया। साथ ही उन्हें जीवन मे तरक्की करने की एवं लगातार मेहनत करते रहने की सीख भी दी। कार्यक्रम के पश्चात सभी विद्यार्थियों को पेंसिल, रबर, एवं कापियों के वितरण किया गया। इस दौरान संस्थान के संचालक मुकेश विद्यार्थी, पवन तेनगुरिया, राजीव यादव, बालकिशन गुप्ता, राजीव शर्मा के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाएं उपास्थित रही।