Saturday, May 11, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रशिक्षणार्थियों को दिलाई गई मतदाता शपथ

प्रशिक्षणार्थियों को दिलाई गई मतदाता शपथ

फिरोजाबाद। विधानसभा चुनाव 2022 सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं प्रभारी कार्मिक चर्चित गौड़ के निर्देशन में जनपद के 19 स्थानों पर जनपद के विभिन्न विभागों में कार्यरत बंधुओं को ईवीएम प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में विकास खण्ड अरांव में खण्ड विकास अधिकारी ओमप्रकाश के साथ एम.डी. जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज के प्रवक्ता एवं जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं गिरधारी इंटर कॉलेज, सिरसागंज के प्रवक्ता शिव कांत त्रिपाठी मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के साथ जिला विज्ञान क्लब द्वारा आज प्रशिक्षणार्थियों को जागरूक करते हुए उन्हें मतदाता शपथ ग्रहण कराई गई। हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शिव कान्त त्रिपाठी ने सभी को जागरूक करते हुए बताया कि प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है, इसलिए कोई भी मत छूटना नहीं चाहिए। सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। शपथ में अजय कुमार, किशन स्वरूप, वीरेन्द्र बघेल, सत्यराम, अनिकेत कुमार, हरविन्द, नन्ही देवी, सूरजमुखी आदि उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में विभिन्न विभागों के 210 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।