Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 1996 बैच के IPS विजय सिंह मीणा बने शहर के नए पुलिस आयुक्त

1996 बैच के IPS विजय सिंह मीणा बने शहर के नए पुलिस आयुक्त

कानपुर। शहर को अपना नया पुलिस कमिश्नर मिल गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय सिंह मीणा को निर्वाचन आयोग ने पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण ने विधानसभा चुनाव को लेकर वीआरएस ले लिया था। इस तरह विजय कुमार मीणा कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के दूसरे पुलिस अफसर होंगे।
1996 बैच के आईपीएस विजय सिंह मीणा को इसी साल नए साल प्रमोशन का तोहफा मिला था। उन्हें आईजी पद से एडीजी पद पर प्रोन्नत किया गया है। वर्तमान समय में विजय मीणा एडीजी विजिलेंस के पद पर तैनात थे। राजस्थान के जयपुर के रहने वाले विजय सिंह मीणा को 31 मई 2018 को आईजी रेंज वाराणसी के पद पर तैनाती दी गई थी। उन्होंने बीटेक की पढ़ाई की है।कानपुर में पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात रहे आईपीएस अधिकारी असीम अरुण ने बीते दिनों नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति में आने का ऐलान किया था। असीम अरुण ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वह 15 जनवरी को आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे। हाल ही में असीम अरुण ने सोशल मीडिया पर ही लोगों को जानकारी दी थी कि उनके वीआरएस को सरकार ने स्वीकार कर लिया है। बीजेपी के टिकट पर उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की भी खबरें आ रही है।