Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांगों को किया कंबल एवं ट्राई साइकिल वितरण

दिव्यांगों को किया कंबल एवं ट्राई साइकिल वितरण

सिकंदराराऊ। नगर के मोहल्ला नयागंज निवासी सभासद पति मनोज पण्डित के पिता शिक्षक स्व. प्रेमशंकर शर्मा प्रेमीजी के जन्मोत्सव के अवसर पर उनकी धर्मपत्नी चन्द्रवती शर्मा ने शुक्रवार को पांच दिव्यांगों को ट्राई साइकिल एवं कम्बल वितरण किए। ट्राई साइकिल एवं कम्बल पाकर दिव्यांगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की सेवा करने से कोई बड़ा पुण्य नहीं है। हम सभी को बढ़चढ़ कर दिव्यांगों की सेवा सदैव करनी चाहिए। ऐसे धार्मिक कार्य बिना किसी संकोच के सभी को करने चाहिए। इससे ईश्वर भी प्रसन्न होता है और उनकी कृपा सदैव अपने भक्तों पर बनी रहती है। संजीव पण्डित ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा करने से मानव कल्याण होता है। दिव्यांगों की सेवा करने का फल मनुष्य को पुण्य लाभ मिलता है।हम सभी दिव्यांगों की सेवा करते रहना चाहिए।इस मौके पर मनोज पण्डित , संजीव शर्मा , अल्पना शर्मा ,सभासद कविता शर्मा, निलांशु शर्मा, दिव्यांशु शर्मा , रोहित माहेश्वरी , अबदुल खालिद उर्फ अन्नू, पवन कुमार , मिथुन कुमार , फरयाज मलिक , अफ़नान खाँ आदि मौजूद रहे।